Dilip Kumar
Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को शहीद तिलका मांझी की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. बाबा तिलका विकास समिति लेंगडीह की ओर से आयोजित समाराह में ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाते हुए और बाबा तिलका मांझी अमर रहे आदि नारे लगाते हुए उनकी जयंती मनाई. बड़ी संख्या में महिला व पुरूष जुलूस के रूप में तिलका चौक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. झारखंड आंदोलनकारी सुखराम हेम्ब्रम सहित राजनीति दलों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी. सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि बाबा तिलका मांझी ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ तिलका मांझी ने 1771 से 1784 तक लंबी लड़ाई लड़ी. तिलका मांझी के आंदोलन से अंग्रेज कांपते थे.
सुखराम हेम्ब्रम ने लेंगडीह के अलावा गांगुडीह पुनर्वास कॉलोनी, कादलाकोचा, मातकामडीह में स्थापित तिलका मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर श्यामल मार्डी, डोमन बास्के, भास्कर टुडू, सुखदेव टुडू, कालीराम सोरेन समेत ब़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : आजादी की लड़ाई में तिलका माझी का बलिदान संघर्ष की प्रेरणा देता है- बाबूलाल