Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक से लापता आठ वर्षीय बच्चा नागेंद्र राठौर की चार दिन बीतने के बाद भी जानकारी नहीं मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
है. नागेंद्र के माता-पिता हर जगह खोजबीन कर लोगों से बच्चा ढूंढने में मदद करने की गुहार लगा रहे
हैं. परिवार के साथ बुंडू, सिल्ली, राहे,
सोनाहातु आदि जगहों में भी जाकर खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं
मिला. लापता बच्चा नागेंद्र के पिता
मनेजर राठौर ने 26 जुलाई को ईचागढ़ थाना में उसके लापता होने की लिखित सूचना दी
है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को करीब दो बजे तक बच्चा मिलन चौक में था, उसके बाद से घर नहीं लौटा. [caption id="attachment_715331" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Chandil-Nagendr.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> लापता नागेंद्र का फाइल फोटो.[/caption]
इसे भी पढ़ें : रामदास">https://lagatar.in/ramdas-athawale-claims-nitish-kumar-can-join-nda-anytime/">रामदास
अठावले का दावा, नीतीश कुमार कभी भी NDA में हो सकते हैं शामिल जड़ी-बूटी बेचता है मनेजर
लापता बच्चा नागेंद्र के पिता
मनेजर राठौर बीते दो वर्षों से
सितु हाट के समीप शेड में अपने परिवार के साथ रहते हैं और जड़ी-बूटी से बनी दवा बेचते
हैं. वे मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत
जम्होर थाना क्षेत्र के तेलडीहा गांव के रहने वाले
हैं. उनका कहना है कि प्लास्टिक चुनने आए लोग नागेंद्र को अपनी ऑटो में बैठाकर सिल्ली की ओर भाग
गये. उनका मानना है कि प्लास्टिक बोतल चुनने वालों ने उनके बेटे को बहला फुसलाकर कर ले गये
हैं. उन्होंने कहा कि तीन दिनों से हर जगह खोजबीन कर रहे
हैं. कहीं से भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही
है. उन्होंने प्रशासन और लोगों से बच्चे को खोजने में सहयोग करने की गुहार लगाई
है. इसे भी पढ़ें : गोपालगंज">https://lagatar.in/sex-racket-busted-in-gopalganj-five-boys-and-girls-including-hotel-owner-arrested/">गोपालगंज
में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल मालिक समेत पांच लड़के-लड़कियां गिरफ्तार तलाश में जुटी है पुलिस
इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि बच्चे की लापता होने की सूचना थाना को मिली
है. पुलिस भी बच्चे की तलाश में जुटी हुई
है. इसकी जानकारी आसपास के थाना को दे दी गई है और विभिन्न
सड़कों पर स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर बच्चे का पता लगाया जा रहा
है. विभिन्न स्थानों में बच्चे का फोटो देकर जानकारी जुटाई जा रही
है. पुलिस हर एंगल से अनुसंधान कर बच्चे की तलाश कर रही
है. जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment