: जेपी जयंती पर युवा जदयू ने चलाया सदस्यता अभियान
चांडिल : विस्थापितों ने समस्या और उसके समाधान को लेकर अपर निदेशक को सौंपा स्मार पत्र
Chandil (Dilip Kumar) : विस्थापित मुक्ति वाहिनी और बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन की ओर से मंगलवार को सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के अपर निदेशक रंजना मिश्रा को विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के संबंध में एक स्मार पत्र सौंपा गया. इसमें कहा गया कि विस्थापित समय-समय पर अपनी समस्याओं और समाधान के सूत्रों से परियोजना को अवगत कराते रहे हैं. इसमें से कई समस्याओं का समाधान करने की कोशिश हुई है और कुछ का समाधान भी हुआ है. स्मार पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में विस्थापित मुक्ति वाहिनी से श्यामल मर्दी, नारायण गोप, बासुदेव आदित्यदेव, पंचानन महतो, आकलु महतो, अर्जुन कैवर्त, देवेन महतो, कार्तिक महतो, राजेन महतो, किरण वीर, अरविंद अंजुम, बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन से दीनबंधु महतो, विनय मुर्मू, मंगल माझी, जगदीश सिंह सरदार आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-jdu-launched-membership-drive-on-jp-jayanti/">जमशेदपुर
: जेपी जयंती पर युवा जदयू ने चलाया सदस्यता अभियान
: जेपी जयंती पर युवा जदयू ने चलाया सदस्यता अभियान

Leave a Comment