Search

चांडिल : चिलगु पुनर्वास स्थल की जमीन पर निर्माण कार्य का विस्थापितों ने किया विरोध, लगाया बोर्ड

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु पुर्नवास स्थल की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा निर्माण करार्य किए जाने का विस्थापितों ने तीव्र विरोध किया है. शनिवार को जमीन पर पुन: निर्माण कार्य शुरू किए जाने के विरोध में रविवार को उक्त स्थल पर बड़ी संख्या में विस्थापित पारंपरिक हथियारों से लैस होकर एकत्रित हुए और पुनर्वास स्थल की जमीन पर निर्माण कार्य करने का विरोध किया. विवादित स्थल पर बैठक करने के बाद विस्थापितों ने रविवार को ग्राम सभा के आदेशानुसार खाता संख्या 130 प्लॉट संख्या 573 के संपूर्ण जमीन पुनर्वास स्थल के नाम रहने का बोर्ड भी लगा दिया.

इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-issue-of-non-payment-of-wages-in-mnrega-raised-in-the-meeting-of-panchayat-samiti/">चांडिल

: पंचायत समिति की बैठक में उठा मनरेगा में मजदूरी भुगतान नहीं होने का मुद्दा

क्या लिखा गया है पत्र में

इस संबंध में विस्थापितों ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा कि मौजा चिलगु थाना नंबर 265, खाता नंबर 130, प्लॉट नंबर 573, रकवा 144.50 डिसमिल और प्लॉट नंबर 579 रकवा 161 डिसमिल जमीन को सुवर्णरेखा बहुद्​देशीय परियोजना के विस्थापितों को निवास करने के लिए आवंटित किया गया है जहां गैर विस्थापित भी जबरन रह रहे हैं. अब एक व्यक्ति द्वारा जमीन की घेराबंदी की जा रही है. विस्थापितों ने जमीन की घेराबंदी कार्य को तत्काल बंद कराने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही जमीन का सीमांकन कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-police-seized-bike-parked-in-unclaimed-condition-from-weekly-market/">किरीबुरू

: साप्ताहिक बाजार से पुलिस ने जब्त की लावारिस हालत में खड़ी बाइक

राजस्व विभाग की लापरवाही से उत्पन्न हो रहा गतिरोध

निर्माण कार्य के विरोध करने वाले ग्रामीणों ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा जमीन बंदोबस्ती करने में लापरवाही बरती गई हैं, जिसके कारण गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हुआ हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चिलगु पुनर्वास स्थल की जमीन पूर्व में सरकारी थी लेकिन बाद में इस जमीन को सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना ने अधिग्रहण कर लिया. परियोजना ने जमीन अधिग्रहण कर उक्त जमीन को विस्थापितों के पुनर्वास के लिए आरक्षित कर दिया. जबकि, राजस्व विभाग ने पूर्व के रिकॉर्ड और कागजात के आधार पर सेवानिवृत्त सैनिक के नाम पर बंदोबस्ती कर दी है.

विस्थापित परिवारों को बसने के लिए दी गई जमीन 

सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के तहत चिलगु पुर्नवास स्थल को आवासीय भूखंड के रूप में विकसित किया गया है. यहां चांडिल डैम के विस्थापित परिवारों को बसने के लिए जमीन दी गई हैं. लेकिन, राजस्व अभिलेख में पुनर्वास की जमीन को दर्ज नहीं किया गया है, जिसके कारण आए दिन यहां की जमीन को लेकर विवाद खड़ा होता है. बताया जाता है कि चिलगु पुनर्वास स्थल पर एक सेवानिवृत्त सैनिक को दो एकड़ जमीन बंदोबस्त कर दी गई हैं. जहां पिछले दिनों अंचल कार्यालय द्वारा उक्त जमीन की मापी भी की गई. उक्त जमीन पर जुलाई माह में निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसका विस्थापित परिवारों ने तीव्र विरोध किया था. उस समय विस्थापितों के विरोध के बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-city-teacher-shipra-mishra-will-be-honored-with-national-teacher-award-2022-on-teachers-day/">जमशेदपुर

: शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 से सम्मानित होंगी शहर की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा

पुनर्वास पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखा पत्र

चिलगु पनर्वास स्थल की जमीन पर बढ़ते विवाद और विस्थापितों से मिले पत्र के बाद सुवर्णरेखा परियोजना के पुनर्वास पदाधिकारी संख्या दो राजीव गाड़ी ने चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है. एसडीओ को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि चिलगु के खाता संख्या 130, प्लॉट संख्या 573 की संपूर्ण जमीन पुनर्वास स्थल की है. जिस पर सिद्धुनाथ पांडेय पिता दिवंगत रामनरेश पांडेय द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा है. पुनर्वास पदाधिकारी ने पत्र में उक्त जमीन पर तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आग्रह किया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp