Chandil : कोलकाता से यात्री लेकर रांची जा रही शायना बस के चालक को चौका फ्लाइओवर उतरने के बाद झपकी आ गई. इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर ड्रेन में घुस गई. बस तेज रफ्तार में नहीं थी. इस कारण बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 चावलीबासा में अनियंत्रित होकर बस पलटी होने से बच गई. घटना बुधवार सुबह की है.
इसे भी पढ़ें : केयू : एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली
जानकारी के अनुसार शायना बस पश्चिम बंगाल के कोलकता से रांची जा रही थी. उसी दौरान चौका मोड़ के फ्लाईओवर से नीचे उतरते वक्त चालक को नींद आने लगी. इस कारण बस अनियंत्रित हो गई, जिसमें बस सड़क किनाने ड्रेन में जा घुसी. हालांकि बस पलटी होने से बच गई. इससे बस में सवार लगभग 30 सवारी बाल-बाल बच गए.