Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र पिलीद में मंगलवार की रात जंगली हाथियों ने दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार रात को पिलीद गांव के सुबल दास एवं जयदेव दास के खपरैल के घर को जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. मकानों के दरवाजों को भी तोड़ा दिया. दोनों परिवार के सदस्यों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने दोनों पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान हरेलाल महतो ने क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत करने के लिए पीड़ितों को आर्थिक सहयोग किया. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazagon-independence-cup-football-tournament-black-panther-team-reached-the-semi-finals-by-defeating-mayurbhanj-express/">मझगांव
: स्वतंत्रता कप फुटबॉल टूर्नामेंट : मयूरभंज एक्सप्रेस को हरा कर ब्लैक पैंथर की टीम पहुंची सेमीफाइनल में इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र में हाथियों का प्रकोप लगातार जारी है. हाथियों के झुंड लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वन विभाग को हाथियों पर नियंत्रण रखने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. विभाग को प्रत्येक हाथी प्रभावित गांवों में टॉर्च लाइट, पटाखे इत्यादि का वितरण करना चाहिए. मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, दयाल सिंह मुंडा, भगत सिंह मुंडा, दिलीप दास, शिवेशर महतो, षष्टी महतो, शिवेश्वर महतो, गुरुचरण महतो, भवतारण महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चांडिल : हाथी ने तोड़ दिए थे मकान, मरम्मत के लिए हरेलाल महतो ने की आर्थिक सहायता

Leave a Comment