: दलमा तराई में बेसुध पाई गई हरहरगुट्टू की महिला, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
बकरे की दी कर्बानी
[caption id="attachment_683187" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> गले मिलकर बधाई देते एक-दूसरे को.[/caption] बकरीद के मौके पर मुस्लिमों ने बकरे की कुर्बानी दी. कुर्बानी का तीन हिस्सा कर उसका एक हिस्सा गरीबों में और एक हिस्सा अपने निकटतम दोस्तों के बीच बाटने के बाद एक हिस्सा अपने परिवार के सदस्यों के लिए रखा जाता है. ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद अपने-अपने घरों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कुर्बानी दी. बकरीद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया था. मस्जिद और ईदगाह के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं बकरीद के पूर्व संध्या पर पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति और भाईचारे के साथ बकरीद का त्योहार मनाने की अपील किया था. इसे भी पढ़ें :गावां">https://lagatar.in/village-after-three-days-of-rain-the-faces-of-the-farmers-returned-bright/">गावां
: तीन दिनों की बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक [wpse_comments_template]
Leave a Comment