Search

चांडिल : अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है बकरीद का त्योहार

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. अनुमंडल क्षेत्र के कपाली, चांडिल, गोरांगकोचा, आमड़ा, तिरुलडीह, चौड़ा, सिंदूरपुर, ईचागढ़ समेत अन्य क्षेत्रों में सुबह ईद उल अजहा का नमाज पढ़ा गया. मौसम को देखते हुए मुस्लिमों ने ईदगाह के अलावा मस्जिदों में नमाज पढ़ी. इसके बाद सभी स्थानों से शांति और भाईचारे के साथ बकरीद मनाने की अपील की गई. वहीं ईदगाह और मस्जिदों में लोग एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा स्थित जामा मस्जिद, मस्जिद ए आली, मदीना मस्जिद और तैयबा मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-of-harharguttu-found-unconscious-in-dalma-terai-police-rushed-to-hospital/">जमशेदपुर

: दलमा तराई में बेसुध पाई गई हरहरगुट्टू की महिला, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

बकरे की दी कर्बानी

[caption id="attachment_683187" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/chandil-bakrid-33-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> गले मिलकर बधाई देते एक-दूसरे को.[/caption] बकरीद के मौके पर मुस्लिमों ने बकरे की कुर्बानी दी. कुर्बानी का तीन हिस्सा कर उसका एक हिस्सा गरीबों में और एक हिस्सा अपने निकटतम दोस्तों के बीच बाटने के बाद एक हिस्सा अपने परिवार के सदस्यों के लिए रखा जाता है. ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद अपने-अपने घरों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कुर्बानी दी. बकरीद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया था. मस्जिद और ईदगाह के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं बकरीद के पूर्व संध्या पर पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति और भाईचारे के साथ बकरीद का त्योहार मनाने की अपील किया था. इसे भी पढ़ें :गावां">https://lagatar.in/village-after-three-days-of-rain-the-faces-of-the-farmers-returned-bright/">गावां

: तीन दिनों की बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp