Chandil : चांडिल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की रात करीब 9 बजे एक जंगली हाथी चांडिल के नारगाडीह (चालकबेड़ा) गांव घुसकर काफी उत्पात मचाया. गांव घुसने के बाद झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी सबसे पहले रवि सिंह सरदार के घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया और वहां रखे लगभग दो क्विंटल धान का चट कर गया. इसके बाद दुलाली सरदार के मकान की चाहरदीवारी को तोड़ दिया. इतने में जंगली हाथी शांत नहीं हुआ. इसके बाद नव प्राथमिक विद्यालय चालकबेड़ा का दरवाजा तोड़कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे चावल को भी अपना निवाला बना लिया. जंगली हाथी का उत्पात देख ग्रामीण एकजुट हुए और मशाल जलाकर एवं पटाखा फोड़ कर उसे गांव के बाहर खदेड़ा. जंगली हाथी गांव से निकलकर काटिया की ओर भाग गया.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : सड़क व नाली के अभाव में नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं यशोदानगरवासी
हाथियों के आतंक से लोग घरों में दुबके
चालकबेड़ा में आए दिन हाथियों का आतंक रहता है. जिसके कारण ग्रामीण शाम होते ही अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं और रात भर सहमे हुए रहते हैं. वन विभाग को इसका निदान हेतु उपाय सोचने की आवश्यकता है. साथ ही गांव में स्ट्रीट लाईट, पटाखे, टॉर्च व मशाल जलाने के लिए मोबिल की व्यवस्था करने की सख्त जरूरत है. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व शुक्रवार की देर रात झुंड बिछड़ा जंगली हाथी चौका थाना परिसर में घुस गया था.