- झंडोत्तोलन के बाद स्कूली बच्चे करेंगे परेड, 10 से होगा पूर्वाभ्यास
Chandil (Dilip Kumar) : अनुमंडल कार्यालय चांडिल के सभागार में सोमवार को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि, स्कूलों के प्रतिनिधि व गणमान्य शामिल हुए. मौके पर झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. इस दौरान पूर्व की भांति अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम कटिया स्थित बिरसा स्टेडियम में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का आयोजन किया जाएगा. झंडोत्तलन के बाद स्कूली बच्चे भी परेड करेंगे. परेड में शामिल होने के लिए विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों ने अपना नाम भी दर्ज कराया है. परेड के अलावा इस वर्ष फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों व कंपनियों को जिम्मेदारियां बांटी गई हैं. परेड का पूर्वाभ्यास 12 व 13 अगस्त को बिरसा स्टेडियम में करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : पश्चिमी सिंहभूम जिले में चले अभियान में 11 अपराधकर्मी गिरफ्तार
पहले एसडीओ आवास में होगा झंडोत्तोलन
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर हुई बैठक में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. अनुमंडल क्षेत्र में सबसे पहले अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर सुबह 8:30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास पर 8:45 बजे, अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में 9:00 बजे, बार एसोसिएशन में 9:10 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 9:15 बजे, चांडिल थाना में 9:20 बजे, प्रखंड कार्यालय में 9:25 बजे और मुख्य समारोह स्थल बिरसा स्टेडियम कटिया में 10:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के आवास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास, अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चे राष्ट्रीय गान गाएंगे. वहीं मुख्य समारोह में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं राष्ट्रीय गान गाएंगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है.