Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. जंगली हाथियों का झुंड अब चौका थाना क्षेत्र के बालीडीह और आसपास के क्षेत्र में विचरण कर रहा है. बताया जाता है कि झुंड में करीब 40-42 हाथी शामिल हैं. शनिवार की अहले सुबह झुंड के पीछे चल रहे दंतैल हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार दिया. मृतक की पहचान बालिडीह गांव के रहने वाले लगभग 42 वर्षीय रोहिन सिंह मुंडा के रूप में किया गया है. वह रोज की भांति सुबह उठकर नदी की ओर गया था. इसी क्रम में लगभग पांच बजे घटना घटी. इसके बाद पूरे गांव में भय का माहौल बन गया. हाथियों के झुंड के आने पर ग्रामीण दहशत के माहौल में हैं.
इसे भी पढ़ें :शरद पवार ने दी अडानी को क्लीन चिट, कांग्रेस को झटका
परिजनों को वन विभाग ने दिया पचास हजार अग्रिम
चौका थाना क्षेत्र के बालीडीह में जंगली हाथी द्वारा एक व्यक्ति को मारे जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी और चौका थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. वन विभाग ने मृतक के परिजनाें को अग्रिम सहायता राशि के रूप में पचास हजार रुपये दिए. वहीं चौका थाना की पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. हाथी द्वारा रोहिन सिंह मुंडा को कुचलकर मार दिए जाने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है. लोगों का कहना है कि वन विभाग हाथियों के झुंड को आबादी से दूर ले जाएं.
इसे भी पढ़ें :रामगढ़ : गुड फ्राइडे के मौके पर प्रार्थना सभा में जुटे मसीही विश्वासी समेत जिले की 5 अहम खबरें
वापस लौट रहा हाथियों का झुंड
इस संबंध में वन विभाग का कहना है कि हाथियों का झुंड सारंडा जंगल की ओर वापस लौट रहे हैं. करीब डेढ़ साल पहले हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में आया था. वापस लौटने का मौका नहीं मिलने के कारण करीब डेढ़ वर्ष तक चांडिल अनुमंडल के अलावा तमाड़, सोनाहातु, सिल्ली आदि क्षेत्र में भ्रमण करता रहा. इस दौरान हाथियों ने जान व माल की हानी भी की. वहीं हाथियों का झुंड अब वापस लौट रहा है. चांडिल के वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन ने बताया कि झुंड में शामिल हाथी अमूमन नुकसान नहीं पहुंचाता है. झुंड के पीछे चलने वाले हाथी ही जान-माल को क्षति पहुंचाता है. शनिवार को अहले सुबह घटी घटना में भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने बताया कि झुंड गांव पार कर जा चुका था, पीछे चल रहे दंतैल हाथी से रोहिन सिंह मुंडा की भीडंत हो गई.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : खेमाशुली में चौथे दिन रेल चक्का और पांचवे दिन हाईवे जाम
3. मृतक के परिजनों को सहायता राशि देते वनकर्मी.