Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अबाध रूप से चल रहे लॉटरी के गैर कानूनी धंधे के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लॉटरी की खुलेआम हो रही बिक्री के विरोध में अब लोग गोलबंद होने लगे हैं. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में लॉटरी के गैर कानूनी धंधे के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है. क्षेत्र के अमन पसंद लोग चाहकर भी लॉटरी के इस गौरखधंधे पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस गौरखधंधे की दलदल में फंसकर युवावर्ग अपना भविष्य अंधकार बना रहे हैं. गरीब मजदूरों की खून-पसीने की कमाई रातों-रात लखपति बनने की लालच में स्वाहा हो रही है. परिवार में कलह बढ़ता जा रहा है.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : कोल्हान विवि के पीजी विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब मिलेगी हॉस्टल की सुविधा
लॉटरी के इस गौरखधंधे में फंसते जा रहे हैं छोटे बच्चे
क्षेत्र को इन काले कारनामों से बचाए रखने के लिए स्थानीय प्रबुद्ध अब धीरे-धीरे लामबंद हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के भरोसे नहीं आंदोलन के भराेसे इस काले कारनामें पर रोक लगाने की कोशिश करेंगे. आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए लोगों के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना मजबूरी हो गई है. लॉटरी के इस गौरखधंधे में छोटे-छोटे बच्चे भी फंसते जा रहे हैं. माता-पिता की गाढ़ी कमाई लॉटरी पर बर्बाद करने वालों को सही राह दिखाना प्रबुद्ध लोगों की जिम्मदारी भी है.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया : चावो वीरो मंदिर में जात पूजन के लिए उमड़ी भीड़
सफेदपोश भी इस गौरखधंधे से धन कमाने के लिए पूरी तन्मयता से लगे हैं
उद्योग का रूप ले रहे लॉटरी के अवैध करोबार पर जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों की चुप्पी पर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गैर कानूनी रूप से संचालित लॉटरी के इस गौरख धंधे ने कई परिवार को तबाह कर दिया है. लोगों का कहना है कि क्या पुलिस-प्रशासन को इसकी खबर नहीं है. क्षेत्र की जनता किस परिस्थिति में है, लोग किस काले कारनामें की दलदल में फंस रहे हैं, क्या इसकी जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को नहीं है. जनता जानना चाह रही है कि क्या उनकी भी संलिप्तता इस गौरखधंधे में तो नहीं है. आखिर क्यों जनप्रतिनिधि और जिला व अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारी इस गौरखधंधे को नहीं रोक पा रहे हैं. क्या ऊंची पहुंच वाले सफेदपोशों ने अपने काले कारनामे को अबाध रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपने पाले में कर लिया है. कुछ लोगों का आरोप है कि इस गौरखधंधे से सफेदपोश भी धन कमाने के लिए पूरी तन्मयता से लगे हैं.
इसे भी पढ़े : पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश सेवा में समर्पित किया, कहा, भारत नये भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है
Leave a Reply