Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. जंगली हाथियों का झुंड आए दिन किसी ना किसी गांव में मकानों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं तो कहीं खेतों में लगे फसलों को रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं. रविवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने ईचागढ प्रखंड के जारगोडीह के विद्यालय भवन सहित करीब आधा दर्जन ग्रामीणों के मकानों की खिड़की व दरवाजे तोड़ अंदर रखे चावल खा गए. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 10 से 12 की संख्या में हाथी हैं. वहीं, जंगली हाथियों के उत्पात का ताजा मामला ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के दिरीदारी में घटी है. जंगली हाथियों के झुंड ने दिरीदारी में विद्यालय भवन की खिड़की तोड़कर और गांव के स्वपन कुमार सिन्हा के मकान को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखे चावल को अपना निवाला बनाया. वहीं जंगली हाथियों के झुंड ने मानु गोपाल सरकार के खेत में लगी फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. [caption id="attachment_396129" align="aligncenter" width="1040"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chandil-Hathi-School-Toda.jpg"
alt="" width="1040" height="588" /> हाथियों ने तोड़ी स्कूल की खिड़की.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-poster-competition-will-be-organized-in-all-government-schools-from-22-to-26-august/">चाईबासा
: सभी सरकारी विद्यालयों में 22 से 26 अगस्त तक होगा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हाथियों को गांव में घुसने से रोकने में नाकाम है वन विभाग
आए दिन जंगली हाथी किसी ना किसी गांव में घुस कर जानमाल की क्षति पहुंचा रहे हैं. जंगली हाथियों को जंगल से बाहर निकल कर गांव में घुसने और जानमाल की क्षति रोकने में वन विभाग अब तक नाकाम है. फिलहाल जंगली हाथियों का झुंड पिलीद जंगल, जारगोडीह व कुटाम के जंगल क्षेत्रों में अपना डेरा डाले हुए है. चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद डूबक्षेत्र के पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति है. ऐसे में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमाराई हुई है. लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं. वहीं ऐसे समय में जंगली हाथियों के आने से लोग दहशत में हैं. शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हैं. स्थानीय लोग वन विभाग से जंगली हाथियों की समस्या का स्थायी समाधान निकालने का आग्रह कर रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment