: रावताड़ा में आंगनबाड़ी सेविका का चयन एक सितंबर को
जमीन देने वालों के साथ नहीं किया जा रहा है एकरारनामा
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आदरडीह में कौन सी कंपनी की स्थापना होगी? कंपनी का निर्देशक कौन है? कंपनी में क्या उत्पादन होगा? इसके संबंध में भी ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं है. इस कारण ग्रामीणों में भ्रम फैला हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में कल-कारखाने लगने और सुचारू रूप से संचालित होने से निश्चित तौर पर विकास होता है. लेकिन इसके लिए मंशा स्पष्ट होनी चाहिए. 11 लाख रुपये एकड़ की दर से जमीन खरीदा जा रहा है और 40 से 45 लाख रुपये का कागजात तैयार किया जा रहा है. साथ ही कंपनी की ओर से जमीन देने वालों के साथ एकरारनामा भी नहीं किया जा रहा है. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-uncontrolled-truck-overturned-in-the-middle-of-forelane-due-to-tire-burst/">घाटशिला: टायर फटने से फोरलेन के बीचो-बीच पलटा अनियंत्रित ट्रक
प्रतिनिधिमंडल ने की मामले पर कार्रवाई करने की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नीमडीह अंचल के आदरडीह, गौरडीह, सांगिड़ा, केतुंगा, नीमडीह आदि मौजा के रैयतदारों से बगैर ग्राम सभा किए कैसे जमीन खरीदा जा रहा है. इस दौरान कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं, प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद सांसद संजय सेठ ने जिले के उपायुक्त आरवा राजकमल से बात की और मामले पर तत्काल सकारात्मक पहल करते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. सांसद ने रैयतदारों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-student-injured-due-to-bike-collision-rourkela-referred/">मनोहरपुर: बाइक की टक्कर से छात्र घायल, राउरकेला रेफर [wpse_comments_template]

Leave a Comment