Chandil: आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने शुक्रवार को यहां कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता को ठगने वालों की दूकान अब बंद होगी. वे नीमडीह के चातरमा में ग्रामीणों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. श्री महतो के अनुसार ये सभी पहले पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह के समर्थक थे.
इसे भी पढ़ें: CORONA UPDATE : 24 घंटे में आठ की मौत, मिले 3825 नये मरीज
ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन
बैठक में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को श्री महतो के समक्ष रखा. उन्होंने ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया. इस दौरान कन्हई सिंह, ग्रामप्रधान श्यामसुंदर सिंह और राधागोबिंद सिंह के नेतृत्व में कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों का श्री महतो ने माला पहनाकर और पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. उन्होंने सभी को पार्टी के मूल उद्देश्य से अवगत कराया.
पिछले 30 सालों से हो रहा जनता का शोषण
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता का पिछले 30 सालों से शोषण किया जा रहा है और झूठे सपने दिखाकर ठगा जा रहा है लेकिन अबकी बार यह ड्रामेबाजी बंद होगी। जनता ने बेईमानों की नस को पकड़ लिया है. लगातार लोग आजसू के साथ जुड़ कर संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. इस मौके पर अमूल्य महतो, बैद्यनाथ महतो, असित सिंह पात्र, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर सिंह, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, श्यामल महतो, आलोक कुमार, बहादुर सिंह, सुलोचना प्रामाणिक, सागर गोप, उत्तम कुमार, अशोक गोप आदि उपस्थित थे.
इन्होंने ग्रहण की आजसू पार्टी की सदस्यता
कन्हाई सिंह, श्यामसुंदर सिंह, मंगल सिंह, कामदेव मंडल, मगाराम मंडल, शकरी पद मंडल, कृष्ण पद मछुआ, लक्ष्मण सिंह, गुहि सिंह, कार्तिक प्रमाणिक, कार्तिक मंडल, निरंजन मोदक, बहादुर मंडल, रवि सिंह, सुचाँद मछुआ, शिवराम पांडेय, भझुर सिंह, बलोहरी मछुआ, राधागोविंद सिंह, समर सिंह समेत कई अन्य लोगों ने सदस्यता ग्रहण की.
इसे भी पढ़ें: मुंबई, दिल्ली में हालात बेकाबू, देश भर में कोरोना के मामलों में पांच गुना बढ़ोतरी
[wpse_comments_template]