Search

Chandil : दलमा में वापस लौट आया बाघ ! गाय व बैल पर किया हमला

Dilip Kumar

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के तनकोचा जंगल में फिर बाघ आने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार बाघ ने तनकोचा गावं के एक बैल और गाय पर हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. बैल के शरीर पर कई जगह बड़े-बड़े नाखून के खरोंच के निशान हैं, जबकि गले और पीछे के पैर में गंभीर जख्म भी है. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात बाघ ने गाय और बैल पर हमला किया था. जंगल में बैल और गाय बाघ के चंगुल से किसी तरह बच निकले. इसकी खबर क्षेत्र में फैलने के बाद गुरुवार को वनकर्मी ने तनकोचा पहुंचकर मामले की जांच भी की. डीएफओ ने भी बाघ के दलमा वन क्षेत्र में होने बात कही है.

पहली बार 31 दिसंबर को दिखा था बाघ

बीते साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को चांडिल वन क्षेत्र के तुलग्राम और बालीडीह जंगल के कोचा में बांघ ने एक बैल को मार दिया था जबकि एक बछिया का भी शिकार किया था. बैल के गला, पैर और अन्य स्थानों में चोट के निशान मिले थे. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में एक बाघ पहुंचा था. बैलों को जंगल पहुंचने वाले एक बच्चे ने उसे देखा भी था. ग्रामीण के अनुसार गांव के चितरंजन का एक बछिया उसी दिन से गायब था, जिसे बाघ के द्वारा शिकार किए जाने की आशंका जताई गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद देर शाम वन विभाग के वन संरक्षक सबा आलम अंसारी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे. वन विभाग की ओर से जंगल में कैमरे लगाए गए थ. लेकिन कैमरे में बाघ ट्रेस नहीं हो सका था.

पश्चिम बंगाल चला गया था बाघ

चांडिल के तुलग्राम पहुंचे बाघ के पश्चिम बंगाल के जंगलों में पहुंचने की बात कही जा रही थी. तुलग्राम से दलमा, डिमना के रास्ते बंगाल सीमा तक बाघ के पंजे का निशान मिलने पर इसकी संभावना जताई जा रही थी. अब बताया जा रहा हे कि बाघ पश्चिम बंगाल से एक बार फिर वापस लोट आया है. ऐसे में ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है. दलमा वन क्षेत्र में बाघ के आने की खबर से लोगों में दहशत है. गुरुवार को लोग गाय-बैल चराने जंगल की ओर नहीं गए. वहीं दूसरी ओर यह आशंका जताई जा रही है कि बाघ तनकोचा जंगल से निकल गया है.

यह भी पढ़ें झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-state-is-a-strong-land-of-bjp-sambit-patra/">झारखंड

प्रदेश भाजपा की मजबूत भूमिः संबित पात्रा

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp