: विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने ब्रह्माश्रम में किया कंबल वितरण
आंदोलन को दिशा से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है
आदिवासी कुड़मी समाज के मुलखुंटी मुलमांता अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि कुड़मी समाज अपना अस्तित्व और अधिकार की लड़ाई में जन आंदोलन कर समाज को जागरूक कर रहा है. आंदोलन का मुख्य उद्देश्य कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध कराना, कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराना और सारना धर्म कोड लागू कराना है. कुछ दिनों से तथाकथित आदिवासी लोग कुड़मियों का इतिहास बिना जाने, बिना पढ़े अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जो सरासर प्रायोजित किसी न किसी राजनैतिक फायदा लेने में लगे हैं. जिससे आंदोलन को दिशा से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को झारखंड और ओडिशा राज्य के सभी प्रखंड में एक साथ डेपुटेशन दिया जाएगा. इसके बाद 27 मार्च को झारखंड और ओडिशा राज्य के सभी जिलों में एक साथ डेपुटेशन दिया जाएगा. मानसून सत्र में झाड़खंड और ओडिशा राज्य में विधानसभा घेराव और तब तक अगर कुड़मी जनजाति को एसटी सूची में सूचीबद्ध न होने पर झारखंड और ओडिशा राज्य में 20 सितंबर से फिर से आर्थिक नाकेबंदी सहित अनिश्चितकालीन डहर छेंका यानि रेल टेका (रोको) आंदोलन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-bccl-and-district-administration-face-to-face-in-stopping-coal-theft/">धनबाद:कोयला चोरी रोकने में बीसीसीएल व जिला प्रशासन आमने-सामने
मुंडा सरकार ने कुड़मी को एसटी में शामिल करने की अनुशंसा की थी
अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के तीन वर्ष बाद 23 नवंबर 2004 को अर्जुन मुंडा सरकार ने कुड़मी जनजाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का अनुशंसा किया था. वर्तमान में अर्जुन मुंडा स्वयं केंद्र सरकार में आदिवासी मंत्रालय के मंत्री हैं. इन्होंने पिछले दिनों 12 जनजाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया. लेकिन 2004 में स्वयं द्वारा अनुशंसित किया गया और कुड़मी जनजाति को छोड़ दिया गया. इसलिए आंदोलन निरंतर जारी है. मौके पर विशेष अतिथि केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो ने कहा कि कुड़मी जनजाति का अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध करने का मांग नया नहीं है. यह मांग बहुत पहले से चलती आ रही है. जिससे दबाने का काम केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया जा रहा है. उन्हें मालूम होना चाहिए लोकसभा, राज्यसभा और राज्य के विधानसभा में मांगों को लेकर प्रखर रुप से आवाज उठ रही है. इसे भी पढ़ें : दो">https://lagatar.in/inauguration-of-two-day-south-jharkhand-division-provincial-sports-competition/">दोदिवसीय दक्षिण झारखंड संभाग प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Leave a Comment