को सर्वांगीण विकास से जोड़ने के लिए संकल्पित हों अधिकारी : सुमन कैथरीन
विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहा देश
[caption id="attachment_731376" align="alignnone" width="1600"]alt="" width="1600" height="720" /> झंडे को सलामी देते पुलिस के जवान.[/caption] ध्वजारोहण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि देश अपनी मेहनत और काबिलियत के बदौलत पूरे विश्व पटल पर अमिट छाप छोड़ रहा है. चाहे तकनीकी के क्षेत्र में हो या अन्य मामले में देश आगे बढ़ता जा रहा है. उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ने और देश के विकास में भागीदार बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश का गौरवमयी इतिहास रहा है. पूरे विश्व को कुटुम मानने वाले अहिंसा परमो धर्म का नारा देने वाले इस देश का संविधान विश्व में भारत के लोकतांत्रिक खूबसूरती को प्रदर्शित करता है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-meeting-on-durga-puja-concluded-in-bamangoda/">जमशेदपुर
: बामनगोड़ा में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक संपन्न
जगह-जगह फहराया गया तिरंगा
[caption id="attachment_731380" align="alignnone" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> समारोह में शामिल छात्राएं.[/caption] मुख्य समारोह के पूर्व अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में राष्ट्रीय झंडा फहराया गया. अनुमंडल पदाधिकारी के आवास और कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, प्रखंड सह अंचल मुख्यालयों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, चौका, चांडिल, नीमडीह, तिरुलडीह, ईचागढ थाना में थाना प्रभारी और कपाली ओपी में ओपी प्रभारी ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, संगठन व क्लब, चौक-चौराहा आदि स्थानों में समारोह पूर्वक ध्वजारोहण किया गया. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cgm-of-cell-meghahatuburu-hoisted-the-flag-at-cisf-ground/">किरीबुरू
: सीआईएसएफ मैदान में सेल मेघाहातुबुरु के सीजीएम ने किया ध्वजारोहण [wpse_comments_template]
Leave a Comment