: केंद्रीय सचिव के साथ आजसू पार्टी के कार्यकर्ता डुमरी के लिए रवाना
चांडिल : डैम का जलस्तर 181.20 मीटर पर पहुंचा, खोला गया दूसरा रेडियल गेट

Chandil (Dilip Kumar) : ऊपरी क्षेत्र में बारिश होने के बाद चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने लगा है. जलस्तर बढ़ता देख परियोजना प्रशासन ने डैम का दूसरा रेडियल गेट को खोल दिया है. गुरुवार सुबह चांडिल डैम का रेडियल गेट संख्या छह को 20 सेंटीमीटर खोला गाया. वर्तमान में चांडिल डैम का जलस्तर 181.20 मीटर दर्ज किया गया है. बरसात के मौसम में अचानक जलस्तर बढ़ न जाए इसके लिए चांडिल डैम का जलस्तर कम किया जा रहा है. इसके पूर्व रविवार को डैम का जलस्तर 180.65 मीटर दर्ज किए जाने के बाद गेट संख्या 11 को 30 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया था. फिलहाल चांडिल डैम का दो रेडियाल गेट खुला है. परियोजना प्रशासन की ओर से बताया गया कि सुरक्षा के लिए ऐहतियात के तौर पर एक रेडियल गेट को खोला गया है, ताकि बारिश के बीच अचानक जलस्तर बढ़ने पर डूब क्षेत्र के किसी भी गांव में पानी ना घुसे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-ajsu-party-workers-left-for-dumri-with-union-secretary/">चांडिल
: केंद्रीय सचिव के साथ आजसू पार्टी के कार्यकर्ता डुमरी के लिए रवाना
: केंद्रीय सचिव के साथ आजसू पार्टी के कार्यकर्ता डुमरी के लिए रवाना
Leave a Comment