Search

चांडिल : जिप सदस्य ने आयुक्त से की तालाब निर्माण में अनियमितता की शिकायत

Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ प्रखंड के भाग दो के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल माझी ने क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. मंगलवार को सौंपे गए ज्ञापन में पाटपुर गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब जीणोद्धार कार्य में अनियमितता की शिकायत की है. उन्होंने पत्र में कहा कि ग्रामीणों की शिकायत है कि अभिकर्ता व संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से विकास राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. इस संबंध में 27 जुलाई को उपायुक्त को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है. एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी जिले के उपायुक्त द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. कार्रवाई नहीं होने के कारण कोल्हान प्रखंड के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-traditional-musical-instruments-will-be-distributed-on-the-day-of-world-tribal-day-program-will-be-held-in-kharida-maidan/">डुमरिया

: विश्व आदिवासी दिवस के दिन बांटे जाएंगे पारंपरिक वाद्य यंत्र, खड़ीदा मैदान में होगा कार्यक्रम

उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में जिप सदस्य ने कहा कि चूंकि यह जनहित का मामला है यदि समय रहते इसकी आवश्यक कार्रवाई नहीं होती है तो क्षेत्र की जनता में आक्रोश व अशांति का माहौल बनेगा और भ्रष्टाचारी अभिकर्ता बेलगाम होकर अधिकारियों के साथ विकास राशि का बंदरबांट करते रहेंगे. उन्होंने आयुक्त से ग्रामीणों की शिकायत पर उचित माध्यम से जांच कराने और दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp