Search

Chandil : तिरुलडीह के तीन घरों में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Dilip Kumar Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह थाना अंतर्गत बड़ालापांग गांव में मंगलवार की रात तीन घरों में चोरी हो गई. चोरों ने गांव के दुलाल लोहार, साहेबराम महतो व सतीश महतो के घर को निशाना बनाया. घरों में रखे नकदी, आभूषण और अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गए. बताया गया कि चोरों ने दुलाल लोहार के घर से बक्सा तोड़कर एक जोड़ी पायल की चोरी की है. वहीं, प्रबोध महतो के घर से बक्सा ही ले उड़े. बाद में घर से दूर बक्सा सुरक्षित मिला. गांव के ही सतीश महतो के घर से चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखा सोने का लॉकेट, सोने का नाकफूल, चांदी की चेन, एक जोड़ी पायल की चोरी की है. पीड़ितों ने इस संबध में तिरुलडीह थाना में लिखित शिकायत की है. सूचना मिलने के बाद बुधवार को तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार दल-बल के साथ गांव पहुंचे और जांच-पड़ताल की. उन्होंने बारी-बारी से तीनों घरों में जाकर घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. इस मामले का लेकर थाना प्रभारी ने गुरुवार को थाना परिसर में एक बैठक रखी हे. बैठक में सभी पंचायत जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान समेत पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के प्रधान समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाया गया है. यह भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-assembly-elections-more-than-57-78-percent-voting-till-5-pm/">दिल्ली

विधानसभा चुनाव : शाम पांच बजे तक 57.78 फीसदी से अधिक मतदान…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp