: आर्म्स के साथ पकड़ाया संजय लोहार को पुलिस ने भेजा जेल
एकरारनामा के मुताबिक 177 मीटर तक जल भंडारण करे विभाग
बैठक में विमुवा नेता अंबिका यादव ने कहा कि विस्थापित मुक्ति वाहिनी के एक आंदोलन के दौरान विभाग ने एकरारनामा किया था. एकरारनामा के तहत विभाग ने कहा था कि चांडिल डैम के विस्थापितों का बगैर संपूर्ण पुनर्वास किए डैम में 177 मीटर से अधिक जल भंडारण नहीं किया जाएगा. अब ऐसे में चांडिल डैम का जलस्तर 183.70 मीटर तक पहुंचाना एकरारनामा का उल्लंघन है. बैठक में उपस्थित विस्थापितों ने जल संसाधन विभाग से एकरारनामा के अनुसार चांडिल डैम में 177 मीटर तक जल भंडारण करने की मांग की है. वहीं, अंबिका यादव ने कहा कि 28 फरवरी को जल भंडारण के मसले पर विमुवा ने पुनर्वास कार्यालय के समक्ष धरना दिया था. उस वक्त पदाधिकारियों ने डैम में जल भंडारण को लेकर विचार करने की बात कही थी. बैठक में मनोहर कैवर्त, डोमन कैवर्त, सुभाष कैवर्त, सुभाष कैवर्त, गणपति कैवर्त समेत बड़ी संख्या में विस्थापित मौजूद थे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-reservoir-tank-will-be-constructed-on-the-hill-of-ward-11/">आदित्यपुर: वार्ड 11 के पहाड़ी पर रिजरवायर टंकी का होगा निर्माण
लंबे अंतराल के बाद सक्रिय हुआ विमुवा
विदित हो कि चांडिल डैम के विस्थापितों के लिए बना पहला संगठन विस्थापित मुक्ति वाहिनी लंबे अंतराल के बाद विस्थापितों के मुद्दे पर सक्रिय दिखा है. विमुवा धीरे-धीरे विस्थापितों के अहम मुद्दों से दूर होता गया और डैम में मत्स्य पालन, नौका विहार आदि रोजगार परख मुद्दों पर अधिक सक्रिय रहा. विमुवा का कहना है कि विस्थापितों को रोजगार कैसे मिले, उनका बिखराव कैसे रोका जाए यह भी अहम है. विस्थापितों के मूल मुद्दे से दूर होने के कारण विमुवा कमजोर होता गया और विस्थापितों का नया-नया संगठन बनता गया. रोजगार के मसले पर भी गिने-चुने विस्थापित नेताओं का कब्जा रहने के कारण उसमें भी बिखराव होता गया. अब विस्थापितों के कई निबंधित समिति द्वारा डैम में मत्स्य पालन का काम किया जा रहा है. नौका विहार के संचालन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. चांडिल डैम में नौका विहार के संचालन को लेकर समिति अधिकृत नहीं है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-contractor-chased-the-cleaning-workers-who-were-protesting-in-front-of-mango-municipal-corporation/">जमशेदपुर: मानगो नगर निगम के सामने प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को ठेकेदार ने खदेड़ा [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment