Chandil (Dilip Kumar) : दो दिनों से हो रही बारिश के बाद चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारों और पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. लगातार हो रही बारिश के बाद चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने पर ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं. ईचागढ़ गांव में चारो ओर पानी ही पानी भरा हुआ है. गांव का मुख्य सड़क जलमग्न हो गया है. खेती के समय बारिश नहीं होने और समय बीत जाने के बाद झमाझम बारिश होने से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम का बदलाव दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के समक्ष आफत लेकर आई हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-view-of-the-floods-relief-camps-were-set-up-in-different-areas-of-the-city/">जमशेदपुर
: बाढ़ को देखते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में बनाए गए राहत शिविर
: बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए केंद्र सरकार शीघ्र सहमति प्रदान करे – पुरेंद्र
: बाढ़ को देखते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में बनाए गए राहत शिविर
देवलटांड-जिलिंगआदर के बीच सड़क बहा
मूसलाधार बारिश के बीच चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत देवलटांड और जिलिंगआदर को जोड़ने वाली सड़क वह गई है. सड़क पर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण बरसात का पानी सड़क को बहा कर अपना रास्ता खुद बना लिया. सड़क बहने के बाद उस रास्ते पर साइकिल, बाइक समेत अन्य वाहनों का आवागमन ठप पड़ गया है. वही टीकर में करकारी और चांडिल के निकट बामणी जुड़िया में पानी उफान पर है. दोनों स्थानों पर नदी का पानी पुल को छू रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-to-save-adityapur-from-floods-and-erosion-the-central-government-should-give-consent-soon-purendra/">आदित्यपुर: बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए केंद्र सरकार शीघ्र सहमति प्रदान करे – पुरेंद्र

Leave a Comment