: बगोदर में 250 ग्राम गांजा के साथ गुमटी संचालक गिरफ्तार
Chandil : बकरीद को लेकर जमकर हुई खस्सी की खरीदारी

Chandil (Dilip Kumar) : मुस्लिमों का प्रमुख त्योहार बकरीद को लेकर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जमकर खरीदारी हो रही है. कुकड़ू साप्ताहिक बाजार इस बार खस्सी बाजार का रूप ले लिया था. चारों ओर मेला जैसा नजारा था. कुकड़ू साप्ताहिक बाजार में काफी संख्या में मवेशी पालक खस्सी लेकर पहुंचे थे. बकरीद को लेकर कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने वालों की भीड़ भी काफी देखी गई. बाजार में 10 हजार से लेकर 65 हजार रुपये तक का बकरा बिक्री के लिए लाया गया था. बकरीद के दिन कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने के लिए मुस्लिम धर्म के लोग अपनी पसंद के अनुसार बकरा खरीदते नजर आए. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-gumti-operator-arrested-with-250-grams-of-ganja-in-bagodar/">गिरिडीह
: बगोदर में 250 ग्राम गांजा के साथ गुमटी संचालक गिरफ्तार
: बगोदर में 250 ग्राम गांजा के साथ गुमटी संचालक गिरफ्तार
Leave a Comment