Search

Chandil : नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में आज रात होगा जागरण

Dilip Kumar Chandil : ईचागढ़ के पातकुम में करकरी नदी पुल के समीप नवकुंज आश्रम में अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ चल रहा है. सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमेटी के तत्वावधान में नौ दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ 16 फरवरी को हुआ था. इसके तहत नौ अलग-अलग मंदिरों में अखंड हरिनाम संकीर्तन हो रहा है. संकीर्तन में झारखंड व पश्चिम बंगाल की संकीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में सोमवार की रात जागरण होगा. मंगलवार को धुलट व प्रसाद वितरण के बाद कलश विसर्जन होगा. ईचागढ़ बीडीओ एकता वर्मा ने सोमवार की सुबह अनुष्ठान स्थल पहुंचकर रात्रि जागरण की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने आयोजन समिति की ओर से तैयारियों की जानकारी ली और जरूरी जरूरी दिशा-निर्देश दिए. हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ स्थल पर मेला भी लगा है. मेला में टोरा-टोरा, इलेट्रिक झूला, ड्रैगन ट्रेन समेत अन्य झूले व घरेलू उपयोग की सामग्रियों के स्टॉल पर लोगों की भीड़ जुट रही है. यह भी पढ़ें : कोल्हान">https://lagatar.in/chaibasa-police-action-in-the-case-of-withdrawal-of-rs-1-58-crore-from-the-bank-account-of-kolhan-university/">कोल्हान

विश्वविद्यालय के बैंक एकाउंट से 1.58 करोड़ निकासी मामले में चाईबासा पुलिस की कार्रवाई, 93 लाख कराया फ्रीज, दो बैंक कर्मी समेत तीन गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp