Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के चोकेगाड़िया में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. पातकोम दिशोम माझी परगना महाल व आदिवासी भूमिज-मुंडा युवा संगठन चांडिल अनुमंडल इकाई के तत्वावधान में हुई इस बैठक में पेसा एक्ट 1996 पर विशेष चर्चा की गई. अध्यक्षता करते हुए शयामल मार्डी ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर पेसा नियमावली बनाने का विरोध किया जाएगा. एक्ट के मूल प्रावधानों के अनुरूप ही पेसा नियमावली बनाई जाए.
बैठक में लोगों को पेसा एक्ट 1996 के मूल प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही वर्तमान सरकार के पंचायती राज विभाग के प्रस्तावित पेसा नियमावली की त्रुटियों को भी लोगों के बीच रखा गया. केंद्र सरकार की नियमावली के अनुसार पेसा कानून लागू करने की मांग की गई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार पेसा कानून लागू करने से पहले नियमावली के प्रारूप को सार्वजनिक करे और संवैधानिक नियमों के तहत पहले टीएसी का गठन करे. मौके पर रवींद्र सरदार, रमेश हांसदा, डोमन बास्के, नारायण हांसदा, पानशांत मुर्मू, मकर चंद्र मांझी, संजीत मांझी, बुद्धेश्वर मांझी, श्रीधर हांसदा, हेंगो हांसदा, पुतरु हांसदा, राजकिशोर मूर्मू, सतीश मांझी, महेंद्र नाथ टुडू, सनातन मुर्मू, महाबीर मांझी, गोपाल मुर्मू, महेश्वर मांझी, परंपरिक प्रधान, मांझी, नायके, मुंडा, मानकी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : ईरान मेरी हत्या करता है तो उसे तबाह कर दिया जाये, ट्रंप का अपने सलाहकारों को आदेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3