Chandil (Dilip Kumar) : रात के अंधेरे में आए दिन खड़ी वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं घटने की खबर मिल रही है. एनएच 32 और 33 के किनारे हो या घर और गैरेज के सामने खड़ी वाहन कोई भी सुरक्षित नहीं है. कई बार तो चोर वाहनों की टंकी को ही खाली कर देते हैं. ऐसा ही डीजल चोरी करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल कालेज मोड़ के समीप गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने खड़ी वाहनों से डीजल चोरी का प्रयास करते चोरों को देखा. डीजल चोरी का प्रयास करता देख लोग अपने घर से बाहर निकले तो लोगों का आहट सुनते ही चोर मौके से फरार हो गए. लोगों ने चोर को धर दबोचने का प्रयास किया, लेकिन चोर भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें :NIA ने झारखंड पुलिस से इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का किया अनुरोध
कार से आए थे चोर

मिली जानकारी के अनुसार चांडिल कालेज मोड़ के सामने डीजल चोरी का प्रयास करने वाले चार से पांच लोग थे, जो एक कार से आए थे. लोगों को आते देख सभी कार छोड़ कर भाग गए. लोगों ने इसकी सूचना चांडिल थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर मामले की तफ्तीश शुरू की. बताया जा रहा है कि कार सवार चोर कार लेकर कांड्रा की ओर से चांडिल पहुंचे थे. कार के अंदर से गिदीबेड़ा टोल प्लाजा का रसीद भी मिला है जो भोर के कारीब तीन बजे का है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार से एक मोबाइल भी बरामद किया है. बरामद कागजात व सामान के आधार पर पुलिस चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. चांडिल थाना की पुलिस आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने रात के वक्त पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला : झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र खुलेगा घाटशिला कॉलेज में
[wpse_comments_template]