Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत चौका मोड़ के पातकुम रोड स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने आइसक्रीम की चोरी कर ली. दुकान के संचालक सोमनाथ बुराई ने बताया कि पातकुम रोड स्थित उनके दुकान संजय स्टोर के बाहर आइसक्रीम बेचने वाला ठेला लगा है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : बोलाईडीह में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
करीब एक हजार रुपये का आइसक्रीम गायब
प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात को भी वे दुकान बंद कर घर चले गए. मंगलवार सुबह जब वे दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि आइसक्रीम के ठेले का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा करीब आधा आइसक्रीम गायब है. सोमनाथ ने बताया कि आइसक्रीम ठेला से करीब एक हजार रुपये का आइसक्रीम अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. इसकी सूचना पाकर चौका थाना की पुलिस संजय स्टोर पहुंची और घटना की छानबीन की.