: टैंकर की ठोकर से बाइक सवार घायल
सीसीटीवी कैमरा में मारा काला स्प्रे
alt="" width="600" height="400" /> जानकारी के अनुसार चोरी करने पहुंचा एक चोर एटीएम के अंदर गया और सबसे पहले एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में काला स्प्रे मारा. मंकी टोपी पहना चोर एटीएम के फायर सिस्टम को निक्रिय करते हुए एक तार को भी काटा है. इतने में बैंक के निगरानी विभाग से स्थानीय सुरक्षाकर्मी को सूचना मिली. स्थानीय सुरक्षाकर्मी तत्काल एटीएम पहुंचा और हल्ला मचाया. इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसी दौरान चोर बाइक व गैस कटर छोड़कर फरार हो गये. एटीएम को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mp-reached-the-protest-site-of-mukhiya-sangh-will-hold-talks-with-dc-in-encroachment-case/">जमशेदपुर
: मुखिया संघ के धरना स्थल पर पहुंचे सांसद, अतिक्रमण मामले में डीसी से करेंगे वार्ता
गैस कटर व बाइक बरामद
चांडिल थाना की पुलिस को एटीएम के सामने एक बाइक और गैस कटर मिला है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि चोरी करने के तरीके से अंदेशा लगाया जा रहा है कि सभी शातिर चोर हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर रही है. बरामद सामान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. चोरों को धर-दबोचने के लिए क्षेत्र के अलावा जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों में छापामारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : बालू">https://lagatar.in/sand-smugglers-made-a-fatal-attack-on-co-and-asi-tried-to-crush-the-jawan-snatched-the-rifle/">बालूतस्करों ने सीओ और एएसआई पर किया जानलेवा हमला, जवान को कुचलने का प्रयास, रायफल छीनी

Leave a Comment