Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के गौरडीह में प्रस्तावित कंपनी के जमीनदाताओं ने बुधवार को जनसभा की. जनसभा में पांच मौजा के रैयतदारों शामिल हुए और निजी स्वार्थ के लिए कंपनी स्थापना का विरोध करने वालों के खिलाफ हुंकार भरी. जमीनदाताओं ने कहा कि जिनकी जमीन नहीं वे निजी स्वार्थ के लिए कंपनी स्थापना का विरोध कर रहे हैं. कंपनी स्थापित को लेकर जमीन दिए जमीनदाताओं का कहना है कि कोरोना काल के समय नीमडीह क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में बेरोजगार हुए हैं. स्थानीय स्तर पर बेरोजगारों को रोजगार मिले युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन करना ना पड़े इसलिए वे जमीन देखकर कंपनी स्थापित करवाना चाह रहे हैं. स्वार्थ की राजनीति करने वाले कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-drug-de-addiction-campaign-of-the-head-of-bend-panchayat-is-gaining-momentum/">चाकुलिया
: रफ्तार पकड़ रहा है बेंद पंचायत के मुखिया का नशा मुक्ति अभियान नीमडीह क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को पलायन से रोकने के उद्देश्य से ही सभी रैयतदारों ने कंपनी स्थापना में सहयोग करने का मन बनाया है. इस क्षेत्र में कंपनी स्थापित होती है तो स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी साथ ही क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा की भी सुविधा मिलेगी. इन्हीं शर्तों पर रैयतदार कंपनी को जमीन दे रहे है. जमीनदाताओं ने कहा की रैयतदारों ने सहमति से ही कंपनी को जमीन दी है. लेकिन कुछ असमाजिक तत्व के लोग निजी स्वार्थ के लिए कंपनी का विरोध कर रहे है. विकास विरोधी ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. जनसभा की अध्यक्षता सांगिडा के ग्राम प्रधान तपन महतो ने की. इस अवसर पर खगेंद्र नाथ मोदी, गोरडीह के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह, सीताराम महतो, डॉ चंदन कुमार महतो समेत बड़ी संख्या में रैयतदार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चांडिल : जिनकी जमीन नहीं वे निजी स्वार्थ के लिए कर रहे कंपनी का विरोध : रैयतदार

Leave a Comment