Chandil (Dilip Kumar) : गम्हरिया प्रखंड की यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति सरायकेला-खरसवां जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार की बीती रात अज्ञात अपराघियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. इस अपराधिक कुकृत्य की झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ ने घोर निंदा करते हुए अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की है.
समूचे झारखंड के सहयोगी शिक्षक साथी मर्माहत : नरोत्तम सिंह मुंडा
एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा, राज्य ईकाई सदस्य नरोत्तम सिंह मुंडा ने कहा कि सोनू सरदार की हत्या से ना केवल कोल्हान प्रमंडल बल्कि समूचे झारखंड के सहयोगी शिक्षक साथी मर्माहत है. सभी ने जिला अध्यक्ष सोनू सरदार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. बताया गया कि दिवगंत सोनू सरदार एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान बडडीह गांव के स्कूल के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : कसमार में एनएच पर 2 अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत
Leave a Reply