Chandil : असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के पहले दिन यानी आज (मंगलवार) को करीब 50 कामगारों की जांच की गयी. साथ ही आवश्यकतानुसार दवाओं का भी वितरण किया गया. रोगों से बचाव और सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गयी. शिविर में खान सुरक्षा निदेशक (चाईबासा क्षेत्र), जिला खनन पदाधिकारी और सिविल सर्जन मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि शिविर का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में 18 से 20 मार्च तक होगा. यह शिविर खान सुरक्षा निदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, चाईबासा क्षेत्र और सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. शिविर का उद्देश्य प्रभावित कामगारों की स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान करना और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है. इस पहल से कामगारों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
Leave a Comment