Search

चांडिल : अवैध बालू परिवहन मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होना बना चर्चा का विषय

Chandil (Dilip Kumar)कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा द्वारा गठित विशेष टीम ने 30 मई की रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाकर नौ हाइवा को अवैध बालू ले जाते हुए जब्त किया था. अवैध बालू लदे हाइवा को रांगामाटी-सिल्ली सड़क पर ईचागढ थाना क्षेत्र के रूगड़ी बाजार और आगसिया के बीच जब्त किया गया था. इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों को अंदेशा था कि पुलिस के बड़े अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय रूप से पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करेंगे. मामले के डेढ़ माह बीतने के बाद भी अवैध रूप से बालू की तस्करी मामले में अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. इसे भी पढ़ें : विपक्षी">https://lagatar.in/exercise-to-break-the-siege-of-opposition-parties-nda-meeting-in-delhi-today-38-parties-will-participate/">विपक्षी

दलों की घेराबंदी तोड़ने की कवायद, दिल्ली में आज राजग की बैठक, शामिल होंगे 38 दल

ग्रामीणों ने डीआईजी को दी थी सूचना

दरअसल, अवैध बालू के परिचालन के खिलाफ स्थानीय पुलिस-प्रशासन को जानकारी देने और कार्रवाई की मांग करने के बावजूद किसी प्रकार का कदम नहीं उठाए जाने के बाद लोगों ने वरीय पदाधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया था. इसको लेकर बार-बार सूचना दिए जाने के बाद कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की एक टास्क फोर्स गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. अचानक छापामारी अभियान में नौ हाइवा अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए जब्त किए गए थे. अवैध रूप से बालू की तस्करी मामले में अब तक किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इसे भी पढ़ें : पोलैंड">https://lagatar.in/poland-plane-crashes-due-to-bad-weather-five-dead-including-pilot-eight-injured/">पोलैंड

: खराब मौसम के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित पांच की मौत, आठ घायल

लेंगे संज्ञान : डीआईजी

इस संबंध में कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि बालू तस्करी के मामले में सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी लेंगे और दिशा निर्देश देंगे. डीआईजी द्वारा चांडिल के थानेदार अजीत कुमार पर की गई कार्रवाई के बाद ईचागढ़ थाना से जुड़े बालू की तस्करी का मामला एक बार फिर चर्चा में आया. उस समय भी थाना के गेट के सामने से बालू की तस्करी की जानकारी ईचागढ़ थाना की पुलिस को नहीं रहना और बालू की तस्करी के खिलाफ डीआईजी स्तर से कार्रवाई की जरूरत पड़ना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp