में SP रैंक के अधिकारियों की संख्या तो बढ़ी, फिर भी 28 पद खाली व प्रभार में
कुकड़ू के अंचलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया
जानकारी के अनुसार दोनों ट्रैक्टर से चोरी छिपे स्वर्णरेखा नदी से बालू लोड कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. जिसकी गुप्त सूचना तिरुलडीह थाना की पुलिस को मिली थी. सूचना के सत्यापन को लेकर तिरुलडीह थाना प्रभारी चित्तरंजन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए तिरुलडीह थाना की पुलिस ने बिरसा चौक डाटम के पास से दोनों ट्रैक्टर को पकड़ लिया, इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाते हुए दोनों ट्रैक्टर के चालक फरार हो गए. वहीं इसके बाद दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस तिरुलडीह थाना ले आई. इस संबंध में जानकारी देते हुए तिरुलडीह थाना प्रभारी चित्तरंजन कुमार ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर तिरुलडीह थाना में रखा गया है ओर आगे की करवाई के लिए कुकड़ू के अंचलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है, अंचलाधिकारी की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-a-group-of-shiva-devotees-left-for-tarakeshwar-dham/">चाकुलिया: तारकेश्वर धाम के लिए शिव भक्तों की टोली रवाना [wpse_comments_template]
Leave a Comment