alt="" width="600" height="400" /> टोल देने के लिए कताबद्ध वाहन.[/caption] इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-deputy-commissioner-and-superintendent-of-police-held-a-meeting-with-the-district-mining-task-force/">सरायकेला
: उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिला माइनिंग टास्क फोर्स के साथ की बैठक
अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को टैक्स में मिले छूट
पाटा में टाेल टैक्स वसूली शुरू होने के बाद क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व समाजसेवी टोल संचालक से मिले और चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को टोल टैक्स से राहत देने की मांग की. लोगों ने संचालक से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के निजी वाहनों से टैक्स नहीं लेने की मांग की. टोल संचालक से मिलने गए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुकराम हेम्ब्रम, बुद्धेश्वर मार्डी, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, सामाजिक कार्यकर्ता सुखलाल पहाड़िया समेत कई राजनेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में दो दिनों में निर्णय लेने के लिए कहा है. झामुमो नेता बुद्धेश्वर मार्डी ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों ने टॉल प्लाजा पर रोजगार देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि टॉल में बाहर के लोगों से काम कराना स्थानीय लोगों के साथ अन्याय होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-womens-university-organized-freedom-race/">जमशेदपुर: वीमेंस यूनिवर्सिटी ने किया स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन
सड़क अधूरी, टोल शुरू
चांडिल के पाटा में टोल प्लाजा शुरू होने पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. जिस स्थान पर टोल प्लाजा बनाया गया है, उस स्थान से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर सड़क अब भी अधूरी है. चांडिल गोलचक्कर में रेलवे लाइन के उपर अबतक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो सका है. करीब एक किलोमीटर तक सड़क का काम निर्माणाधीन है. बावजूद इसके टोल टैक्स वसूली शुरू किए जाने के बाद क्षेत्र में सरकार और विभाग की कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इसके पूर्व भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क का उद्घाटन किया था, उस समय भी देश के प्रधानमंत्री द्वारा अधूरे सड़क के उद्घाटन करने पर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-real-brother-killed-brother-police-arrested-the-accused/">कोडरमा: सगे भाई ने की भाई की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Leave a Comment