: बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे सवार
Chandil : युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन का टॉपर सम्मान समारोह 30 को

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम साल दर साल बेहतर होता जा रहा है. इसकी वजह है विद्यार्थी का पूरे लगन और ईमानदारी से पढ़ना. जिसके बदौलत वे अपने माता-पिता, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी सफलता की खुशी को युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन सभी विद्यालय के मैट्रिक में प्रथम तीन टॉपर और इंटरमीडिएट के विभिन्न संकाय के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर उत्तीर्ण 165 छात्र-छात्राओं के साथ मनाएगा. संगठन की ओर से 30 जून हूल दिवस के अवसर पर चांडिल स्थित बाबुर बगान में सुबह दस बजे से "सम्मान समारोह सह मार्गदर्शन कार्यक्रम" का आयोजन किया गया है. संगठन के संस्थापक सचिव सुवर्ण महतो ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष सह मुख्य संरक्षक एवं उच्च शिक्षा मधुश्री महतो उपस्थित रहेंगी. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-bolero-crashes-people-narrowly-escape/">Kiriburu
: बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे सवार
: बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे सवार
Leave a Comment