Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला खनन पदाधिकारी ने शुक्रवार की शाम बालू का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर उन्होंने ईचागढ़ थाना को सौंपकर मामला दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. विदित हो कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू रहने के कारण नदी से बालू का उठाव बंद है. शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्र में जब्त बालू की मापी करने और उसका निरीक्षण करने टीम के साथ पहुंचे थे. इसी दौरान रास्ते में उन्होंने बालू ले जाते ट्रैक्टर को पकड़ लिया. रोक के बावजूद बालू का परिवहन होने पर उन्होंने आश्चर्य जताया और ईचागढ़ थाना में बालू लदे जब्त ट्रैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि नदी से बालू उठाव पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में अगर कहीं से बालू उठाव करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-theft-of-earthing-wire-from-meghahatuburu-branch-of-bank-of-india/">Kiriburu
: बैंक ऑफ इंडिया की मेघाहातुबुरु शाखा से अर्थिंग वायर की चोरी [wpse_comments_template]
Chandil : ईचागढ़ में बालू का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया, मामला दर्ज

Leave a Comment