Search

Chandil : एनएच पर कार के साथ टक्कर के बाद दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर

Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 33 पर सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए टीएमएच जमशेदपुर भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह के पास एनएच 33 पर एक कार और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस टक्कर में ट्रैक्टर का इंजन दो हिस्सों में बंट गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर का चालक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार पर एक महिला और बच्चा सवार थे. महिला यूपी नंबर की ऑल्टो कार चलाते हुए चांडिल से जमशेदपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान भादुडीह केनाल के पास दुर्घटना घटी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव ने बताया कि दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर भेज दिया गया है. कार सवार महिला और बच्चे को हल्की चोट लगी है. इसे भी पढ़ें : Chakardharpur">https://lagatar.in/chakardharpur-eid-ul-azha-prayers-were-offered-in-16-mosques-of-chakardharpur/">Chakardharpur

: चक्रधरपुर की 16 मस्जिदों में पढ़ी गई ईद-उल-अजहा की नमाज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp