Search

चांडिल: कुकड़ू प्रखंड के खुदिलौंग का ट्रांसफार्मर एक महीने से खराब, 30 घर अंधेरे में

Chandil: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के खुदिलौंग गांव में एक माह से ट्रांसफार्मर खराब होने से 30 घरों के ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल रही है.  ट्रांसफार्मर खराब होने से मैट्रिक व इंटर विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. जबकि आज से इनकी परीक्षा भी शुरू हो गई है. हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण शाम ढलते ही घर में घुस जाते हैं,  इस एक ट्रांसफार्मर के खराब रहने से पूरी दिनचर्या अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गई है. इसे भी पढ़ें:  अब">https://lagatar.in/now-common-citizens-can-also-file-petition-in-the-defection-case-amendment-bill-passed-by-the-house/">अब

आम नागरिक भी दल-बदल मामले में दायर कर सकते हैं याचिका, सदन से पारित हुआ संशोधन बिल

बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद अभी तक मरम्मत नहीं

ग्रामीण आशीष पांडेय, अश्वनी पांडेय,  मंगल चंन्द्र महतो अजय महतो, प्रेमचंद महतो, संतोष महतो आदि ने ने बताया कि करीब एक माह से गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने से सभी अंधेरे में रह रहे हैं. वहीं ग्रामीण महिला केसरी वाला महतो ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना लिखित रूप से बिजली विभाग को दी गई है, इसके बावजूद अभी तक मरम्मत नहीं की गई. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-state-agricultural-produce-and-livestock-marketing-promotion-and-facilitation-bill-2022-passed-bjp-walkout/">झारखंड

राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2022 पारित, भाजपा का वॉकआउट
[wpdiscuz-feedback id="isy36jxavf" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp