Search

चांडिल : आदिवासी कल्याण समिति ने सबरों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

Chandil : नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत अंतर्गत तेतलो पाहाड़धार खड़िया बस्ती में गुरुवार को आदिवासी कल्याण समिति ने सबर परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. समिति ने बिस्किट, मिक्चर, चिप्स आदि खाद्य सामग्री व छोटे-छोटे बच्चों के बीच कॉपी, किताब, कलम, स्लेट चौक आदि शिक्षा सामग्री का वितरण किया. आदिवासी कल्याण समिति के सचिव जगदीश महतो ने कहा कि आदिम जनजातियों का सबर परिवार के छोटे-छोटे बच्चों के बीच उच्च शिक्षा को लेकर शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया. आदिम जनजाति सबर परिवार के लोगों को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING

: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
उन्होंने कहा कि सबर बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्यूशन टीचर बहुत जल्द बहाल किया जाएगा. इसका सारा खर्च आदिवासी कल्याण समिति वहन करेगी. उन्होंने आदिम जनजाति के सबर परिवार के लोगों से अपील की कि वे लोग नशापान से दूर रहें. इस अवसर पर आदिवासी कल्याण समिति के सचिव जगदीश महतो, शिक्षक डॉ केशव गोराई, बासुदेव महतो, जयप्रकाश गोप, फुचु गोप, , शंभू सबर, विजय सबर, लालचंद सबर, बृहस्पति सबर, बुद्धेश्वर सरवर आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp