Search

चांडिलः भूमिज विद्रोह के महानायक गंगानारायण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

Dilip Kumar Chandil: भूमिज विद्रोह के महानायक गंगानारायण सिंह की जयंती पर शुक्रवार को उनकी जन्मभूमि नीमडीह प्रखंड के बांधडीह गांव में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर कृतज्ञ लोगों ने देश के स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष में वीर शहीद गंगानारायण सिंह के योगदान और बलिदान को याद किया. जयंती पर अनुमंडल क्षेत्र के अन्य स्थानों में भी वीर बलिदानी गंगा नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस अवसर पर आम व खास लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने बांधडीह और सामानपुर चौक पर स्थापित वीर वाले गाने गंगा नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगानारायण सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1790 को बांधडीह गांव में हुआ था. उन्होंने 1832-33 में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ भूमिज किसानों और जमींदारों के साथ मिलकर विद्रोह किया था. उनकी वीरता और नेतृत्व क्षमता के कारण उन्हें भूमिज विद्रोह का महानायक माना जाता है. उन्होंने अंग्रेजों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दी. मौके पर असित सिंह पत्र, हरि सिंग, भोला सिंह, अजय सिंह, दिगम्बर सिंह, बिपुल सिंह, हरि नारायण सिंह आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-kashmir-will-meet-people-injured-in-terrorist-attack/">राहुल

गांधी कश्मीर पहुंचे, आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात
Follow us on WhatsApp