चांडिल : क्रांतिवीर रघुनाथ महतो को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि

Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी में चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो का 247वां शहादत दिवस मनाया गया. क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो स्मृति समिति ओर से शनिवार को झिमड़ी के सोनाडूंगरी स्थित रघुनाथ महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कुड़मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पद्मलोचन महतो उपस्थित थे. ज्ञात हो कि क्रांतिवीर रघुनाथ महतो का जन्म 21 मार्च 1738 को नीमडीह प्रखंड के घुंटियाडीह गांव में हुआ था. 5 अप्रैल 1778 को सिल्ली प्रखंड के लोटा गांव के समीप अंग्रेजों ने उन्हें गोली मार दी थी. पद्मलोचन महतो ने कहा कि रघुनाथ महतो ने चुआड़ विद्रोह के माध्यम से अंग्रेजों को कड़ी चुनौती दी थी. गुरिल्ला युद्ध कला में निपुण इस वीर योद्धा ने जंगलमहल क्षेत्र में अंग्रेजों के विरुद्ध सशक्त आंदोलन खड़ा किया था. विशिष्ट अतिथि बासुदेव महतो ने कहा झाड़खंड के कई वीर सेनानियों को इतिहास में समुचित स्थान नहीं मिला है. देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी व चुआड़ विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो भी उन्हीं में से एक हैं. उन्होंने झारखंड सरकार से इनकी जयंती व शहादत दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की है.
Leave a Comment