Search

Chandil : खड़े ट्रेलर को ट्रक ने मारा धक्का, खलासी घायल

Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर सड़क किनारे वाहन खड़ा करने के कारण भी कई दुर्घटनाएं घटती हैं. रात के अंधेरे में साफ दिखाई नहीं देने के कारण वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. ऐसे में कई लोग घायल होते हें, कई बार तो लोगों की जान भी जाती है. मंगलवार की देर रात भी सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराने के कारण एक ट्रक का खलासी जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दारूदा गांव के पास एनएच 33 पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया. यह घटना रात करीब डेढ़ बजे की है. ट्रेलर का पीछे का लाइट नहीं जलने के कारण ट्रक चालक को सड़क किनारे खड़े वाहन का अंदाजा नहीं हुआ और वह ट्रेलर में धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में ट्रक का खलासी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इसे भी पढ़ें : Dumaria">https://lagatar.in/dumaria-bjp-leader-upendra-sardar-visited-dumaria-block/">Dumaria

: भाजपा नेता उपेंद्र सरदार ने किया डुमरिया प्रखंड का दौरा

दुर्घटना को आमंत्रित करते सड़क किनारे खड़े वाहन

सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं. होटल और पेट्रोल पंप के पास अमूमन सड़क से सटाकर या सड़क पर ही वाहन खड़े मिलेंगे. वैसे ही क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक प्रतिष्ठानों के बाहर भी सड़क पर या सड़क के किनारे वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलेगी. सड़क पर बड़े वाहन खड़े रहने पर छोटे वाहन चालक और बाइक सवारों को आवागम में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार वाहन चालक दुर्घटना के शिकार भी होते हैं. दुर्घटना होने पर पुलिस सड़क किनारे वाहन खड़ी करने पर कार्रवाई करने की बात करती है. निर्देश भी दिया जाता है और कुछ दिनों तक इस पर अमल भी किया जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp