Search

चांडिल : आधार कार्ड में उम्र बदलकर पेंशन लेने की कोशिश, तीन संदेह के घेरे में

Chandil (Dilip Kumar) : आधार कार्ड में दर्ज उम्र में छेड़छाड़ कर पेंशन का लाभ उठाने की कोशिश करने का एक मामला प्रकाश में आया है. चांडिल प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित कागजातों के सत्यापन शिविर में तीन लाभुकों के आधर कार्ड जब्त किया गया है. दरअसल, चांडिल प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को सार्वभौमिक पेंशन योजना के तहत चावलीबासा, हेसाकोचा और धुनाबुरू पंचायत के स्वीकृत पेंशन के आवेदनों के लाभुकों को जांच के लिए बुलाया गया था. जांच के क्रम में तीन लोगों के आधार कार्ड में उम्र बदलकर उसे 60 साल करने संदेह व्यक्त किया गया. संदेह होने पर तीनों आधार कार्ड को जब्त कर लिया गया है. इसकी जांच की जाएगी. जांच में किसी प्रकार से गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. संदेह जताया गया कि चौका क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र या किसी साईबर कैफे में आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. जांच में गलत पाए जाने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : बीच">https://lagatar.in/another-spicejet-plane-crashed-in-mid-air-second-major-incident-in-a-day/">बीच

हवा में स्पाइसजेट का एक और विमान हुआ खराब, एक दिन में दूसरी बड़ी घटना

550 लाभुकों का आवेदन को मिली है स्वीकृति

सार्वभौमिक पेंशन योजना के तहत चांडिल प्रखंड में कुल 550 लाभुकों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी स्वीकृत आवेदनों के कागजातों के सत्यापन के साथ लाभुक की भी जांच करने का निर्णय लिया और प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर पंचायत वार चयनित लाभुकों को बुलाया. मंगलवार को चावलीबासा, हेसाकोचा और धुनाबुरू पंचायत के लाभुक शिविर में पहुंचे थे. बताया बया कि तीनों जब्त आधार कार्ड धुनाबुरु पंचायत के लाभुकों का है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-mobilization-of-labourers-over-retrenchment-of-contract-labourers/">मनोहरपुर

: ठेका मजदूरों की छंटनी के विरोध में की बैठक

आधार कार्डों की होगी जांच : बीडीओ

चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि आधार कार्ड की जांच करने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. संदेह के आधार पर आधार कार्ड जब्त किये गए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp