Search

Chandil : जारी है दंतैल हाथी का कहर, दो मकान किया क्षतिग्रस्त

  • घर के अंदर रखे अनाज का खा गया, बोरा बाहर निकाल चावल फेंका
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथी की समस्या अब विकराल रूप धारण करता जा रहा है. अनुमंडल क्षेत्र का नीमडीह और कुकड़ू प्रखंड इन दिनों जंगली हाथियों के निशाने पर है. आए दिन जंगली हाथी किसी न किसी गांव में जान व माल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जंगली हाथियों के भय से शाम ढलने के बाद ग्रामीण अकेले बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. कुकड़ू व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में झुंड से अलग घूम रहा दंतैल हाथी दहशत का दूसरा नाम बन गया है. गुरुवार की रात नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के अंडा और हुटु गांव में दंतैल हाथी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हाथी ने अंडा और हुटु गांव निवासी शिवशंकर दास और तापस पोद्दार दोनों के मकान को तोड़ कर क्षति पहुंचाया. मकान को क्षतिग्रस्त करने के बाद हाथी ने मकान के अंदर रखे अनाज को अपना आहार बनाया. मकान के अंदर बोरा में भरकर रखे चावल को बाहर निकाल कर चारों ओर फेंक दिया. सुबह मकान के बाहर जमीन पर चारों ओर चावल बिखरा पड़ा था. शुक्रवार की सुबह हाथी नीमडीह थाना क्षेत्र के कुमारी में डेरा जमाये हुए था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/08/Chandil-Elephant-1-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-truck-overturns-after-becoming-unbalanced-on-nh-18-driver-and-co-driver-safe/">Baharagoda

: एनएच-18 पर असंतुलित हो कर ट्रक पलटा, चालक और सहचालक सुरक्षित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp