Search

चांडिल : चौका की दो दुकानों में चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Chandil : चौका थाना अंर्तगत चौका मोड़ स्थित मां ट्रेडर्स की दुकान का ताला तोड़कर एक लेनेवो कंपनी का टैब और कुछ पैसे चोरी कर लिए गए थे. इसके बाद उसी रात चौका के ही प्रदीप साहू की कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर एक एमआई कंपनी का मोबाइल, कुछ कपड़े व दुकान में रखे पैसे चोरी कर लिए गए थे. इसका अनुसंधान कर चौका पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर शनिवार को सरायकेला जेल भेज दिया. इस संबंध में चांडिल अनुमंडल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि 15 जनवरी की रात को चौका की दो दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. [caption id="attachment_230961" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/CHANDIL-SDPO-THIF-11-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> युवकों से बरामद सामान.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर

के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विशेष छापामारी दल का गठन कर तकनीकी साक्ष्य की मदद से चौका पुलिस अनुसंधान कर छापामारी की और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तमाड़ थाना क्षेत्र के कुरकूटा गांव निवासी मो. टुनु उर्फ शेख टुनु और समरेश सिंह मुंडा को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों युवकों के पास से चोरी का पांच जींस पैंट, एक लेनोवो कंपनी का टैब, एक एमआई कंपनी का मोबाइल, एक ब्लेड कार्टर, एक सब्बल बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, चंदन कुमार, नितेश कुमार और पुलिस के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp