alt="" width="300" height="169" /> युवकों से बरामद सामान.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर
के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विशेष छापामारी दल का गठन कर तकनीकी साक्ष्य की मदद से चौका पुलिस अनुसंधान कर छापामारी की और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तमाड़ थाना क्षेत्र के कुरकूटा गांव निवासी मो. टुनु उर्फ शेख टुनु और समरेश सिंह मुंडा को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों युवकों के पास से चोरी का पांच जींस पैंट, एक लेनोवो कंपनी का टैब, एक एमआई कंपनी का मोबाइल, एक ब्लेड कार्टर, एक सब्बल बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, चंदन कुमार, नितेश कुमार और पुलिस के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment