का बीजेपी और आजसू पर हमला, कहा- राजभवन जल्द दे EC का मंतव्य
चांडिल : कपाली में देसी पिस्टल व खोखा के साथ दो गिरफ्तार
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में मारपीट की घटना पर पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए एक देशी पिस्टल, एक खोखा व एक फायर्ड पिलेट के साथ दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए चांउिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कपाली ओपी क्षेत्र के कपाली बस्ती व हंसाडुंगरी के बीच गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर के मारपीट की घटना घटी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने कपाली ओपी पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कपाली ओपी के सअनि मो जुल्फिकार अली, सअनि संतोष उरांव और सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने अभियुक्त शाहजहां अंसारी के बोलेरो गाड़ी से एक देशी पिस्टल, एक खोखा व एक फायर्ड पिलेट बरामद किया. इसकी सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और अग्रतर कारवाई करते हुए शाहजहां अंसारी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही उन्होंने गिरफ्तार अभियुक्त के गाड़ी से बरामद हथियार, खोखा व फायर्ड पिलेट को जब्त किया. साथ ही घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त सद्दाम हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की मंशा फायर कर लोगों में दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने की थी. घटना में प्रयुक्त बोलेरो व मारूति ऑल्टो कार को भी जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना दोष स्वीकार किया है. इस कांड में संलिप्त दो अन्य अपराधी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmms-attack-on-bjp-and-ajsu-said-raj-bhavan-should-give-the-purpose-of-ec-soon/">झामुमो
का बीजेपी और आजसू पर हमला, कहा- राजभवन जल्द दे EC का मंतव्य
का बीजेपी और आजसू पर हमला, कहा- राजभवन जल्द दे EC का मंतव्य











































































Leave a Comment