: बीमार होने पर झाड़-फूंक कराने के बजाए डॉक्टर से कराएं इलाज : जोबा माझी
चांडिल : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार, जेल

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में चाेरी गई मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ाए अभियुक्तों में कपाली डैमडुबी के रहने वाले शेख जिलानी और टीओपी क्षेत्र के रहने वाले फैसल खान हैं. पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को गौसनगर के रहने वाले मंसूर अंसारी ने कपाली ओपी में अपना मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-if-you-fall-ill-get-treatment-from-a-doctor-instead-of-exorcism-joba-majhi/">चक्रधरपुर
: बीमार होने पर झाड़-फूंक कराने के बजाए डॉक्टर से कराएं इलाज : जोबा माझी
: बीमार होने पर झाड़-फूंक कराने के बजाए डॉक्टर से कराएं इलाज : जोबा माझी
Leave a Comment