Search

चांडिल : अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल, एक गंभीर

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल-कांड्रा सड़क पर चांडिल थाना क्षेत्र के तारकुआंग के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए. अज्ञात वाहन के धक्के से घायल बाइक सवार दो युवकों में एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. घटना गुरुवार रात की है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व चांडिल थाना की गस्ती दल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-arrested-two-minors-going-to-chennai-to-get-married-after-running-away-from-home-explaining-and-handed-over-to-parents/">किरीबुरू

: घर से भाग कर शादी करने चेन्नई जा रहे दो नाबालिग को पकड़ा, समझाकर माता-पिता को सौंपा

सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारा धक्का

पुलिस ने तत्काल घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल युवक मकर महाली तारकुआंग का रहने वाला है. अपना घर जाने के लिए युवक सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए फरार हो गया. इससे बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए, जिनमें मकर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jdc-of-tata-steel-ld3-distributes-text-material-in-badedih-primary-school/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील LD3 के JDC ने बड़ेडीह प्राथमिक विद्यालय में पाठ्य सामग्री का किया वितरण
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp