Search

चांडिल : गांगूडीह कॉलोनी में पाइप फिसलने से खेल रहे दो बच्चे व उन्हें बचाने गए महिला व पुरुष घायल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/ChANDIL-CHILD-GHAYAL-142x300.jpg"

alt="" width="142" height="300" /> Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के गांगूडीह कॉलोनी में रखे गये पाइप के ऊपर खेलने के दौरान गिरने से दो बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चे को बचाने के लिए गए जूही दास और राकेश महतो भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सोमवार शाम 5:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए रखे पाइप के ऊपर राम सिंह सरदार और कृष्ण सिंह सरदार दो बच्चे खेल रहे थे. किसी तरह पाइप से फिसलने के कारण दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत

में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू
उसी दौरान घायल बच्चों को उठाने जाने के दौरान जूही दास और राकेश महतो पाइप से फिसल कर गिर गए. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर समाजसेवी बनु सिंह सरदार, बिल्टु राय और अशोक दास पहुंचे. सभी घायल को तुरंत इलाज के चांडिल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार करा कर बेहतर इलाज के लिए आदित्यपुर भेज दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp