Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के डैम रोड चांडिल स्थित श्री राणीसती दादी मंदिर में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. श्री राणी सती मंडल, चांडिल की ओर से आयोजित महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को रात आठ बजे ज्योत प्रज्ज्वलित करने के बाद टाटानगर के गुलशन कुमार व सुमित्रा बनर्जी एंड टीम के कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. देर रात तक श्रद्धालु दादी जी के भजनों के सागर में गोते लगाते रहे. वहीं महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को सुबह 7:30 बजे आरती किया गया. आरती में चांडिल समेत आसपास के श्रद्धालु शामिल हुए. इसके बाद 10 बजे से मंगलपाठ हुआ. मंगलपाठ वाचक के रूप में इस वर्ष सुनीता भारद्वाज एंड टीम को आमंत्रित किया गया था. मंगलपाठ में राणी सती दादी जी के भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए. वहीं दोपहर दो बजे से डैम रोड चांडिल स्थित श्री राणीसती दादी मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-29-disputes-settled-in-lok-adalat/">धनबाद:
लोक अदालत में हुआ 29 विवादों का निपटारा भंडारा में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. श्री रानी सती मंडल, चांडिल के नवीन पसारी ने बताया कि दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव के दौरान चांडिल में भोग, अखंड ज्योति, प्रसाद, जवा फूलों द्वारा पूरे मंदिर परिसर की सजावट आदि आकर्षण का विशेष केंद्र रहा. यहां श्री दादी जी के आलौकिक रूप का दर्शन करने व भक्ति भाव से भजन और मंगलपाठ करने दूर-दराज से लोग पहुंचे और दादी जी का आशीर्वाद लिए. शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालु दादी मैया के समक्ष जल रहे ज्योत में हवन करने और उसकी परिक्रमा करने के लिए उमड़े. दादी मंदिर में समाज के लोगों ने दादी जी की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने उनके सामने शीश नवाए और अपने व समाज की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा. [wpse_comments_template]
चांडिल : श्री राणीसती दादी मंदिर में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव संपन्न

Leave a Comment